लॉकडाउन में ड्रग की तस्करी करने वाले दो नाइजीरियन गिरफ्तार
लॉकडाउन में ड्रग तस्करी कर रहे दो नाइजीरियन युवकों को मोहन गार्डन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम को देखकर स्कूटी सवार दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
बैग की तलाशी लेने पर 445 ग्राम ड्रग उनसे बरामद हुई। दोनों ड्रग्स की यह खेप इलाके में अपने किसी साथी को देने आए थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार मोहन गार्डन थाने के पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार शाम इलाके में गश्त कर रहे थे। पुलिसकर्मी जब विपिन गार्डन पहुंचे तो उन्हें देखकर दो नाइजीरियन मूल के युवक अपनी स्कूटी को घूमाकर वहां से भागने लगे।
कुछ दूर जाने पर उनकी स्कूटी स्लिप होकर गिर गई। पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को दबोच लिया। उनके पास मौजूद लैपटॉप बैग से मिले पाउडर की पहचान एम्फैटेमिन ड्रग के रूप में हुई। इन आरोपियों की पहचान किंग्सले इजूना (28) और फैबराइस डालो (35) के रूप में हुई है।