मास्क और दस्तानों की कमी से भी जूझ रहा निगम, दिल्ली सरकार से मांगी पांच हजार पीपीई किट

 


मास्क और दस्तानों की कमी से भी जूझ रहा निगम, दिल्ली सरकार से मांगी पांच हजार पीपीई किट


दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) कोरोना से जंग के बीच दिल्ली सरकार से पांच हजार पीपीई किट मांगी है। इसके अलावा दक्षिणी निगम मास्क और दस्तानों की कमी से भी जूझ रहा है। 


 

एसडीएमसी की स्थाई समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि निगम के पास पीपीई किट की पहले से ही कमी है। इसलिए बुधवार रात दिल्ली सरकार को मेल कर पांच हजार किट की मांग की है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से जवाब नहीं आया।

उनका कहना है कि निगम के क्षेत्र में जहां कहीं भी कोरोना वायरस का मामला आता है तो सबसे पहले निगम की टीम इलाके को सैनिटाइज करने पहुंचती है। इस वजह से निगम कर्मचारियों में संक्रमण फैलने का अधिक खतरा रहता है। ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए पीपीई किट की सुविधा होनी चाहिए।

यदि सरकार पीपीई किट नहीं देगी तो सीएसआर फंड से पीपीई किट खरीदी जाएंगी लेकिन सफाई कर्मियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा केवल सात दिन के लिए बचा है मास्क का स्टॉक

दक्षिण निगम के पास केवल सात दिनों के लिए ही पर्याप्त मास्क बचे हैं। वहीं, दस्तानों की कमी से सफाई कर्मी पहले से ही जूझ रहे हैं। ऐसे में यदि सात दिन बाद भी मास्क और दस्ताने की व्यवस्था नहीं हो पाई तो कर्मचारियों के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा।